पीएम मोदी ने देश को 10 नई ट्रेनों की सौगात के साथ उत्तराखंड के तीन स्टेशनों में यह सुविधा भी देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 12 मार्च को 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। अब वंदे भारत की कुल संख्या 50 से अधिक हो गई है और 45 राष्ट्रव्यापी मार्गों को कवर किया गया है। उत्तराखंड में काठगोदाम हल्द्वानी और लाल कुआं में वन स्टॉप वन शॉप कार्यक्रम को भी इस दौरान वर्चुअल शुभारंभ किया गया इसके अलावा काशीपुर में जन औषधि केंद्र का भी शुभारंभ किया गया काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने वर्चुअल नरेंद्र मोदी जी के उद्घाटन को देखा और इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड के लिए नरेंद्र मोदी ने काफी कुछ दिया है इसके अलावा हम यह कोशिश कर रहे हैं कि एम्स की एक शाखा उत्तराखंड में खुल जाए और यहां के मरीजों की भर्ती होने के बाद अगर उन्हें दिल्ली एम्स में जाने की जरूरत पड़ी तो एम्स के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि मरीज को गंभीर स्थिति में हेलीकॉप्टर से दिल्ली के एम्स में भेजा जा सके इस मौके पर वर्तमान मेयर डॉक्टर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला तथा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट नगर अध्यक्ष प्रताप रैकवाल जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह समेंत कई लोग मौजूद रहे
वर्तमान में, भारतीय रेलवे 41 वंदे भारत एक्सप्रेस सेवाएं संचालित करता है, जो राज्यों को ब्रॉड गेज (बीजी) विद्युतीकृत नेटवर्क से जोड़ती है और 24 राज्यों और 256 जिलों तक फैली हुई है।

Ad
Ad

दिल्ली-कटरा, दिल्ली-वाराणसी, मुंबई-अहमदाबाद, मैसूरु-चेन्नई, कासरगोड-तिरुवनंतपुरम और अब, विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद सहित छह मार्गों पर दो वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी।


वंदे भारत ट्रेनें मुख्य रूप से विभिन्न राज्यों में फैले विद्युतीकृत ब्रॉड गेज नेटवर्क (electrified broad gauge networks) पर चलती हैं।दिसंबर 2023 में, प्रधानमंत्री ने छह अतिरिक्त वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया। इनमें कटरा से नई दिल्ली को जोड़ने वाली दूसरी ट्रेन शामिल थी। अन्य मार्गों में अमृतसर से दिल्ली, कोयंबटूर से बेंगलुरु, मैंगलोर से मडगांव, जालना से मुंबई और अयोध्या से दिल्ली शामिल हैं। दिल्ली और वाराणसी के बीच दूसरी ट्रेन का उद्घाटन भी दिसंबर 2023 में किया गया था।
यहां देखें नई वंदे भारत ट्रेनों के रूट
अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम मैसूर- डॉ. एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई) पटना-लखनऊ न्यू जलपाईगुड़ी-पटना पुरी-विशाखापत्तनम लखनऊ-देहरादून कालाबुरागी – सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु रांची-वाराणसी खजुराहो- दिल्ली (निजामुद्दीन)
एक्सटेंशन को आज हरी झंडी दिखाई जाएगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को चार वंदे भारत ट्रेनों के विस्तार को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
इसके बाद छह समर्पित ट्रेनों के साथ मुंबई का नंबर आता है, जिसमें अहमदाबाद और गांधीनगर के लिए नई सेवाएं भी शामिल हैं।

चेन्नई में पाँच ट्रेनें हैं, और मैसूर के लिए दूसरी वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ मंगलवार को होने वाला है।