खेल भावना से खेलें खिलाडी : मोहित आर्या
हल्द्वानी इसकेटी डॉटकॉम
डॉ भीमराव अम्बेडकर पार्क मैदान दमुवाढूंगा में आयोजक अम्बेडकर यूथ क्लब वीर सिंह बिष्ट ने मैच के तीसरे दिन मा मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि नैनीताल मोहित आर्य के द्वारा विधिवत् खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।आयोजक कमेटी द्वारा मा मोहित आर्य जी को सम्मान स्वरूप डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा भेट की गयी।
मुख्य अतिथि द्वारा आयोजक कमेटी और अम्बेडकर पार्क मैदान की जमकर सराहना की गयी।
19 रनों से आईटीआई ने कठघरिया क्लब को हराया।दोनों टीमों के बीच 12-12 ओवर का मैच खेला गया।पहले बल्लेबाजी करते हुए आईटीआई क्लब ने 150 रन बनाए 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी कठघरिया क्लब 132 रन ही बना पायी।
आज के मैच में मुख्य रूप से हृदयेश कुमार आर्य,शैलू आर्य,राहुल सोराडी,नवीन आर्य,ईशू साह,पंकज अधिकारी,रवि आर्य,ललित आर्य,रोहित आर्य,प्रशांत रेखाडी,सुजल सचिन,अमर पाल संधू समेत तमाम गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही।।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें