Pithoragarh : इस दिन हो सकती है नैनीसैनी हवाई अड्डे पर ट्रायल लैंडिंग, जल्द मिल सकती है खुशखबरी
पिथौरागढ़ जिले के नैनीसैनी हवाई अड्डे पर फिर से हवाई सेवा शुरू करने के लिए लगातार मांग की जा रही है। जिसके देखते हुए यहां से नियमित हवाई सेवा को शुरू करने की कवायद तेज हो गई है। हवाई अड्डे पर ट्रायल लैंडिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
चार दिसंबर को होगी नैनीसैनी हवाई अड्डे पर ट्रायल लैंडिंग
नैनीसैनी हवाई अड्डे से फिर नियमित हवाई सेवा को शुरू करने तो लेकर स्थानीय लोगों की मांग के बाद सीएम धामी ने जल्द ही इसे शुरू करने का आश्वासन दिया था। जिसके बाद हवाई अड्डे पर ट्रायल लैंडिंग की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
2020 से बंद चल रही है विमान सेवा
आपको बता दें कि पिथौरागढ़ नैनीसैनी हवाई अड्डे पर 20 मार्च 2020 को लैंडिग के दौरान एक प्लेन रनवे पर फिसल गया था। जिसके बाद से नैनीसैनी हवाई अड्डे से विमान सेवा बंद चल रही है। लगातार इसे फिर से शुरू करने की मांग के चलते इसे फिर से शुरू करने के लिए ट्रायल किया जा रहा है।
30 साल से नियमित हवाई सेवा शुरू करने की हो रही मांग
पिथौरागढ़ के लोग बीते 30 साल से नैनीसैनी हवाई अड्डे से नियमित हवाई सेवा शुरू करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन 30 साल बाद आज तक पिथौरागढ़ से नियमित हवाई सेवा शुरू नहीं हो पाई है। बता दें कि कुछ समय पहले ही डीजीसीए ने उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) लाइसेंस जारी कर दिया था। अगर ट्रायल लैंडिंग के सफल होती है तो ये उम्मीद की जा रही है कि पिथौरागढ़ से हवाई सेवा जल्द ही शुरू हो सकती है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें