यहां सामने आयी पेट्रोल की किल्लत, लगी लंबी लाइनें
रुड़की और आसपास के इलाकों में सोमवार को पेट्रोल पंपों पर सूखा पड़ गया। हालात ये हुए कि आम लोगों को पेट्रोल लेने के लिए लंबी रेस लगानी पड़ी और लंबा इंतजार करना पड़ा।
दरअसल सोमवार को रुड़की और आसपास के इलाकों में पेट्रोल पंपों पर या तो पेट्रोल खत्म हो गया या फिर शार्टेज हो गई। इसके चलते कई पेट्रोल पंपों पर वाहन लेकर पहुंचे लोगों को पेट्रोल नहीं मिल पाया। वहीं जिन पेट्रोल पंपों पर थोड़ा बहुत पेट्रोल बचा था वहां वाहनों की लंबी कतार लग गई। हालात ये हुए कि लोगों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ गया। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ गया।
वहीं पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि पेट्रोल पंपों पर डिपो से ही पेट्रोल की सप्लाई कम हो रही है। अधिकतर कंपनियां चार धाम यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले पेट्रोल पंपों पर तेल भेज रहीं हैं। इसके चलते अन्य इलाकों में पेट्रोल की किल्लत हो रही है।
वहीं आपको बता दें कि रविवार को देहरादून के भी कई इलाकों में पेट्रोल पंपों पर ऐसी समस्या देखी गई थी। चूंकि रविवार था और छुट्टी का दिन होने के चलते बहुत अधिक वाहन सड़क पर नहीं थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें