गर्मी के सितम से लोगों का हाल बेहाल, यहां हांफ रहे विद्युत विभाग के उपकरण

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



एक तरफ गर्मी की मार तो दूसरी और बिजली का संकट लोगों के लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है। शहर से लेकर गांव तक लोग उमस भरी इस गर्मी से परेशान हैं। तापमान लगातार बढ़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ चिलचिलाती गर्मी के बीच बिजली के संसाधन भी हांफने लगे हैं।


आलम ये है की कहीं बिजली वोल्टेज कम है, तो कहीं बिजली ही गुल है। उमस भरी इस गर्मी और बिजली के संकट से लोगों को ना तो दिन में चैन मिल पा रहा है और ना ही रात को सुकून से नींद पूरी हो पा रही है। लोग मजबूर हैं। कभी छत पर सोने के लिए तो कभी घर से बाहर निकल कर टहलने के लिए।

ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहर में बिजली का अकाल
गदरपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में तो बिजली बार-बार ट्रिप कर रही है। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में कम वोल्टेज के चलते लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस भीषण गर्मी से लोगो को बीमारियां भी जकड़ने लगी है। आपको बता दें कि लगातार जिस तरीके से उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्र का तापमान बढ़ोतरी की ओर है वैसे ही बिजली संकट भी पैदा होने लगा है।

बढ़ रही वोल्टेज की समस्या
गर्मी से राहत पाने के लिए लोग भारी उपकरण जैसे एसी और कूलर चला रहे हैं। जिसको लेकर कहीं वोल्टेज की समस्या है तो कहीं, बिजली की लाइनों में ही दिक्कत आ रही है। अत्यधिक ट्रांसफर हिट हो रहे हैं, कहीं बिजली की तार टूट रही है। जिसको लेकर अब बिजली विभाग के अधिकारी अलर्ट हो गए हैं।

अलर्ट मोड़ पर आया बिजली विभाग
बिजली विभाग ने 24 घंटे अपनी टीम को अलग रहने के लिए निर्देशित किया है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है की अत्यधिक तापमान बढ़ने की वजह से बिजली लाइनों में फाल्ट हो रहा है। इसको लेकर हमारे कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है की रात को भी कंप्लेंट अटेंड करें और तत्काल समस्याओं को दुरुस्त करें।