सांसद नरेश बंसल का बयान, सनातन को गाली देते हैं कांग्रेसी

ख़बर शेयर करें


उत्तराखंड चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता सनातन धर्म को गाली देते हैं।

Ad
Ad

देवभूमि पूरी तरह मोदीमय और भाजपमय है
उत्तराखंड चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि कल ऋषिकेश में प्रधानमंत्री की रैली अभूतपूर्व हुई। रैली में जनसमर्थन ने बता दिया पांचों लोकसभा रिकॉर्ड मतों से जीतने वाले हैं। देवभूमि पूरी तरह मोदीमय और भाजपमय है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पांचों उम्मीदवारों की प्रचंड जीत की संभावना पीएम मोदी की जनसभा से और अधिक बढ़ गई है।

कांग्रेस ने स्वीकार कर ली है अपनी हार
सांसद नरेश बंसल ने कहा कि कांग्रेस लगातार भ्रम, जूठ, अफवा फैलने पर उतर आई। कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। कांग्रेस चुनाव के अंतिम सप्ताह में एक दो नेताओं को ला रही है। जबकि भाजपा के स्टार प्रचारक उत्तराखंड आ रहे हैं और बीजेपी के हर कार्यकता का लक्ष्य स्पष्ट है कि पूरी मेहनत से बूथ पर कमल खिलाना है।

कांग्रेस के कार्यकर्ता सनातन धर्म को देते हैं गाली
सांसद नरेश बंसल ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता सनातन धर्म को गाली देते हैं। राहुल गांधी ने तो शक्ति को ही समाप्त करने की बात कर चुके हैं। देवभूमि की जनता कल प्रियंका वाड्रा से कई सवाल जरूर करेगी। जिसका उनको जवाब देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जनता जानना चाहती है कि मोहब्बत की दुकान चलाने वाले रामलला से इतनी नफरत क्यों करते हैं। कांग्रेस न्याय पत्र का जूठ का पुलिंदा लेकर आई है। लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा देने वाले ही महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं। इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने एक भी महिला उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है।