Paris Olympics 2024: Chirag-Satwik की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, आज इंडोनेशिया से होगा महामुकाबला

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



भारत की बैडमिंटन जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रेड्डी (chirag shetty-satwiksairaj reddy) ने अपना नाम इतिहास में दर्ज कर दिया है। चिराग-सात्विक की इस जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 (Paris Olympics 2024) के मेंस डबल्स में क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। वो भी बिना आखिरी मैच खेले।

बता दें कि चिराग-सात्विक की जोड़ी ग्रुप सी में है। जिसमें जर्मनी के मारविन सिडेल और मार्क लैम्सफब की जोड़ी भी शामिल थी। हालांकि चोट के कारण जर्मनी की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। ऐसे में उनके बाहर होने से भारतीय जोड़ी को फायदा हुआ है।

क्वार्टर फाइनल में Chirag-Satwik की जोड़ी ने बनाई जगह
बैडमिंटन फेडरेशन के नियम भारत के फायदा का सौदा लेकर आए। नियम के अनुसार मार्क लैम्सफब और मारविन सिडेल केे बाहर होने के बाद उनका कोई भी मैच मान्य नहीं होगा। ना ही पहले खेले गए मैच और ना ही फ्यूचर में खेले जाने वाले मुकाबलो को मान्यता दी जाएगी। ऐसे में अब ग्रुप सी में तीन टीमें बची है।

Paris Olympics 2024 में भारत और इंडोनेशियाई टीम एक-एक मुकाबला जीत चुकी है। तो वहीं ग्रुप में तीसरी टीम फ्रांस मुकाबले से बाहर हो गई है। बता दें कि फ्रांस के लुकास कोरवी और रोनन लबार अपने दोनों मैच हार चुके है। इसी के चलके भारतीय टीम के साथ इंडोनेशिया ने भी क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

आज होगा टॉप पर बने रहने के लिए होगा मुकाबला
बता दें कि ग्रुप सी में भारत और इंडोनेशिया पहले स्थान के लिए आपस में भिड़ेगे। मेंस डबल्स में चिराग और सात्विक की जोड़ी की रेंकिग दुनियाभर में पांचवें नंबर पर है। मेंस डबल्स में चौथी रैंक की टीम फजर अल्फियां और मोहम्मद रियान एड्रियांटो से उनका मुकाबला 30 जुलाई को होगा। यही मैच तय करेगा की ग्रुप सी में कौन सी टीम टॉप पर होगी। बीते तीन भिड़ंत की बात करे को चिराग-सात्विक की जोड़ी ने हमेशा से ही इंडोनेशियाई जोड़ी को धूल चटाई है