माता– पिता की जगह अम्मी-अब्बू बोलने लगा बच्चा, डीएम तक पहुंची शिकायत
देहरादून से एक हैरान कर देने वाला वाक्या सामने आया है। जिसमें बचपन से ही मम्मी पापा कहने वाला सात साल का छोटा बच्चा अचानक से अम्मी अब्बू कहकर बुलाने लगा। आप भी पढ़कर दंग रह गए ना ? मामला हैरान कर देने वाला है। जिसके बाद माता पिता ने मामले में जांच की मांग की है।
बच्चे की पिता ने जिलाधिकारी से की जांच की मांग
बच्चे के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बच्चे में अंग्रेजी की किताब पड़कर असामान्य बदलाव आया है। जिस किताब में माता- पिता को अंग्रेजी में मदर-फादर लिखा जाना चाहिए था। उसमें अम्मी- अब्बू लिखा है। बच्चे के पिता देहरादून निवासी मनीष मित्तल ने इस मामले में जिलाधिकारी सोनिका से शिकायत की है। जिसके बाद जिलाधिकारी ने प्रकरण की जांच मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंप एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट तलब की है।
मदर फादर को अंग्रेजी में बताया गया अम्मी-अब्बू
जानकारी के मुताबिक मनीष मित्तल ने बताया की उनका बेटा अभी सात साल का है। जो आइसीएसई बोर्ड के स्कूल में कक्षा दो का छात्र है। बच्चे की अंग्रेजी विषय की गुलमोहर-दो नाम की एक पुस्तक के पाठ में मदर- फादर की जगह अम्मी- अब्बू लिखा गया है। बता दें इस पुस्तक का प्रकाशन ओरिएंट ब्लैक स्वान हैदराबाद ने किया है।
प्रकरण की जांच कर पुस्तक पर रोक लगाने का किया अनुरोध
मनीष मित्तल ने आरोप लगाया है कि अंग्रेजी कि पुस्तक में इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर हिन्दुओं कि धार्मिक भावनाओं को आहात करने का प्रयास किया गया है। उर्दू की पुस्तक में इस तरह के शब्द का इस्तेमाल हो सकता है लेकिन अंग्रेजी में नहीं। मनीष मित्तल ने इस मामले की जांच के साथ साथ इस तरह की पुस्तक पर रोक लगाने की मांग की है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें