पनचक्की फायरिंग खुलासा -आपसी विवाद बना विष्णु पर गोली चलने का कारण (देखें वीडियो )

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी

एसकेडी डॉट कॉम

हल्द्वानी के काठगोदाम थाना अंतर्गत पंचक्की चौराहे के पास एम टू पीएम कैफे में चंपावत निवासी तीन युवकों के बीच आपसी विवाद की वजह से एक युवक विष्णु को गोली मार दी गई..

कप्तान पंकज भट्ट ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि संजय बिष्ट और दीपक बिष्ट की विष्णु के साथ विवाद हो गया था जिसकी वजह से संजू बिष्ट ने अपनी पिस्टल से विष्णु अधिकारी पर गोली चला दी. दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. जबकि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल विष्णु अधिकारी को बरेली ले जाया गया है जहां उसका ऑपरेशन होना बताया गया है.

इस पूरे मामले की विवेचना दमुआढ़ूंगा के प्रभारी चौकी महेंद्र राज को सौंपी गई है 307/34 के तहत दर्ज कर लिया गया है. प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर हरबंस सिंह सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी भी मौजूद रहे

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष कालाढूंगी नंदन रावत राजवीर सिंह नेगी महेंद्र राज सिंह फिरोज आलम संजय साहनी प्रेम प्रकाश लोकेश उपाध्याय श्याम सिंह राणा कुंदन कैठ त शामिल रहे

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.