दर्दनाक हादसा: उफनते गदेरे‌ की चपेट में आकर बही युवती! दूसरे दिन यहां मिली लाश..

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

पौड़ी जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां युवती की उफनते गदेरे की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है युवती मवेशी चराने घर के पास ही जंगल में गई थी। परिजनों व ग्रामीणों के खोजबीन करने के बाद युवती का शव दूसरे दिन शुक्रवार को गदेरे में मिला।

पूर्व सांसद प्रतिनिधि व स्थानीय जगदीश प्रसाद ममगाईं ने बताया कि बीते थलीसैंण में बीते गुरुवार शाम भारी बारिश हुई। थाना क्षेत्र के रणगांव निवासी मीना (18) पुत्री दान सिंह अपने मवेशियों को लेकर घर के पास के जंगल में चुगाने के लिए गई थी। इसी बीच बारिश के चलते घिंघराण गदेरा पूरे उफान में चल रहा था। घर लौटने के दौरान युवती का पैर फिल गया और वह उफनते गदेरे में जा गिरी।

करीब 15 से 20 मिनट बाद युवती के पिता दान सिंह ने बेटी की खोजबीन शुरू की। परिजनों और ग्रामीणों ने आधी रात तक युवती की खोजबीन जारी रखी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। दूसरे दिन शुक्रवार सुबह ग्रामीणों के साथ मिलकर परिजनों ने फिर से खोजबीन शुरू की तो युवती का शव घिंघराण गदेरे से करीब आधा किमी दूर मैतुली गदेरे में बरामद हुआ। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जहां पुलिस ने शव को पीएम के लिए सीएचसी थलीसैंण पहुंचाया।

Ad