इस यूनिवर्सिटी के राज्य विरोधी मानसिकता वाले अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश यहाँ सौपा ज्ञापन#pantnagar university#domicile

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

पंतनगर यूनिवर्सिटी के कुल सचिव द्वारा एक फ्रेशर कार्यक्रम में मूल निवासी उत्तराखंडी के रूप में परिचय देने वाले छात्र को चुप करा देना उनके लिए अब भारी पड़ता हुआ दिख रहा है. इस वाक्य की भनक लगने के बाद अब राज्य समर्थक रहे उत्तराखंड क्रांति दल ने अधिकारियों की इस प्रकार के बर्ताव की निंदा करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है.

उत्तराखंड क्रांति दल की केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल की अगुवाई में युवाओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए इस संबंध में संज्ञान लेने को कहा है. ज्ञापन में कहा गया है कि जब राज्य के संबंध में इस तरह की उदाहरण अधिकारियों के मन में बसी हुई है तो और राज्य के विकास में वह अपना क्या योगदान देंगे.

यूनिवर्सिटी के एकफ्रेसर कार्यक्रम में जब एक छात्र द्वारा अपना परिचय मूलनिवासी उत्तराखंडी बताया तो इस पर पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय कुलसचिव एंड पूर्व कार्यवाहक कुलपति ए के शुक्ला ने मूलनिवासी शब्द नहीं कहने की चेतावनी देते हुए छात्रों को टोक दिया. तथा यह शब्द कहने पर छात्रों को चुप कराया.

यह बड़ा असमंजस का विषय है कि उत्तराखंड जैसे राज्य में अगर वह उत्तराखंडी रहता है तो ऐसे में अधिकारियों के द्वारा चेतावनी देना उनका कहीं न कहीं इस राज्य के प्रति दुर्भावना का संकेत है.

इस तरह के व्यवहार से कुलपति की मानसिकता पर सवाल जरूर उठता है उत्तराखंड के विद्वत जनों मुझे कार्यकर्ताओं और राज्य आंदोलनकारियों ने उनके इस व्यवहार पर रोष व्यक्त करते हुए उन खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल जो कि यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति होते हैं को ज्ञापन भेजा है ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से पूरी युवा उपरांत के उपाध्यक्ष देवेश सेन, एडवोकेट प्रकाश जोशी रोहित, हर्ष, मंगल भंडारी सुनील राणा मनीष बिष्ट कर्तव्य पाठक रविंद्र रावत समेत दर्जनों युवा शामिल रहे

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.