@Imperium Senior Secondary School में विज्ञान व सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करें

आज इम्पीरियम सीनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल दौलतपुर गौलापार में विज्ञान व सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, साथ ही विद्यार्थियों का अलंकरण समारोह भी आयोजित किया गया डॉ प्रवीण रौतेला जी व अनिल जोशी जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया| अलंकरण समारोह में विद्यालय हेड बॉय व हेड गर्ल के साथ-साथ प्रीफेक्ट हाउस कैप्टन का भी चयन कर उन्हें पदभार की शपथ दिलाई गई| विद्यालय हेड ब्वॉय मास्टर अनुराग बिनवाल हेड गर्ल कुमकुम चौसाली प्रीफेक्ट व हाउस कैप्टन गायत्री रैकवाल, उदित सनवाल, सलोनी गंगोला, विशाखा डोलिया, प्रियांशु बुघानी, नेहा सनवाल, प्रियांशी व लोकेश आदि विद्यार्थी रहे|

Ad
Ad


उसके पश्चात् विज्ञान प्रदर्शनी में विज्ञान विषय में विंडमिल प्रोसेस इलेक्ट्रिसिटी, टिहरी डैम, फायर फाइटिंग ट्रक व पर्यावरण प्रदूषण तथा सामाजिक विज्ञान में उत्तराखंड संस्कृति, नेशनल चिन्ह, केदारनाथ, सांची का स्तूप तथा चंद्रग्रहण जैसे मॉडल सर्वश्रेष्ठ रहे| इम्पीरियम विद्यालय के प्रबंधक महोदय श्री करणवीर सिंह गंगोला प्रधानाध्यापिका श्रीमती राधा ऐठानी व अध्यापक-अध्यापिकाओं ने कार्यक्रम में उपस्ठित रहकर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया|