CBSE 12th Result Out : सौम्या ने 99.4 और कृष्णा ने हासिल की 95 प्रतिशत, परिजनों में खुशी की लहर

ख़बर शेयर करें



देहरादून की सौम्या ने 99.4 और कृष्णा ने हासिल की 95 प्रतिशत, परिजनों में खुशी की लहर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। सौम्या ने देहरादून रीजन टॉप कर 99.4 प्रतिशत हासिल की है। जबकि कृष्णा चांदना ने 95 प्रतिशत प्रतिशत हासिल की है।

Ad
Ad


सौम्या ने हासिल की 99.4 प्रतिशत
सौम्या रुड़की के माउंट लिट्रा जी स्कूल की छात्रा है। सौम्या ने बताया वो भविष्य में मास कम्युनिकेशन कर पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हैं। सौम्य की इस उपलब्धि के बाद उनके परिजनों में खुशी की लहर है।

कृष्णा ने हासिल की 95 प्रतिशत
उधर देहरादून के कृष्णा पुत्र बबिता चांदना ने 95 प्रतिशत हासिल कर अपने परिजनों का नाम रोशन किया है। कृष्णा देहरादून में स्थित दून इंटरनेशनल के छात्र हैं। बताते चलें कृष्णा पीसीएम स्ट्रीम के छात्र हैं। खबर उत्तराखंड से बातचीत में कृष्णा बताते हैं कि उन्होंने कुल तीन से चार घंटे रोजाना पढ़ाई कर ये मुकाम पाया है। आगे भविष्य में वे B.Tech कर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं।

12वीं का रिजल्ट जारी
सीबीएसई बोर्ड 12वीं के परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbse.nic.in, results.cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इस साल CBSE 12th 2024 Result में 87.98 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। सीबीएसई बोर्ड में इस बार लड़कियों का पास प्रतिशत अधिक रहा। बता दें 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52 फीसदी रहा। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 फीसदी रहा।

ऐसे करें रिजल्ट चेक
step 1. वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर उपलब्ध कराये जाने वाले लिंक पर क्लिक करें।
step 2. इसके बाद नए पेज पर अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा।
step 3. इसके बाद स्टूडेंट्स अपना सीबीएसई 12वीं रिजल्ट और स्कोर कार्ड स्क्रीन पर देख पाएंगे।
step 4. इसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लें