व्यापारियों के संगठन ने नाबालिक लडकियो को भगाने वाले आरोपी के समुदाय की 91 दुकानों के रजिस्ट्रेशन किए निरस्त

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

धारचूला skt.com

नाबालिक लड़कियों को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले नाई तथा उससे संबंधित लोगों को शहर के लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा है जिसकी वजह से व्यापार मंडल ने लोगों की मांग तथा प्रशासन से सलाभ मशविरे के बाद 91 दुकानदारों का रजिस्ट्रेशन व्यापार मंडल से रद्द कर दिया है ।

उत्तराखंड के धारचूला शहर में व्यापारियों के एक संगठन ने 91 दुकानों का पंजीयन रद्द कर दिया है जो ज्यादातर मुसलमानों द्वारा चलाई जाती थीं, क्योंकि कथित तौर पर शहर में एक नाई की दुकान पर काम करने वाला मुस्लिम युवक दो नाबालिग हिंदू लड़कियों के साथ भाग गया.

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोगों से घरों और दुकानों को ‘बाहरी’ लोगों को किराए पर न देने के लिए कहा गया है, जिससे क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया है.


The टेलीग्राफ के अनुसार महेश गबरयाल ने कहा, ‘स्थानीय प्रशासन से परामर्श के बाद 91 दुकानों के पंजीकरण रद्द कर दिए गए हैं और उनके मालिकों को इलाका छोड़ने के लिए कहा गया है. उनमें से कई हमारी बेटियों को बहका रहे हैं.’