ऑनलाइन ऑर्डर किया खाना, देखते ही डिलीवरी बॉय से हुआ प्यार, कर ली शादी

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

ordered-food-online-met-the-chinese-delivery-boy-in-the-lift-and-got-married

आज के समय में जब डेटिंग ऐप्स और मॉडर्न रिश्तों की भरमार है। सच्चा और सीधा-सादा प्यार मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं लगता। लेकिन चीन से सामने आई एक प्रेम कहानी ने लोगों को यकीन दिला दिया कि फिल्मी किस्से हकीकत भी बन सकते हैं। यहां से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आ रही है। जहां पर एक महिला ने ऑनलाइन खान ऑर्डर किया। ऐसे में उसे डिलीवरी बॉय से ही प्यार हो गया। ये प्यार शादी में भी तब्दील हो गया।

ऑनलाइन ऑर्डर किया खाना

लियाओनिंग प्रांत के 27 वर्षीय फूड डिलीवरी बॉय लियू की मुलाकात शेनयांग शहर में रहने वाली 30 वर्षीय अमेरिकी टीचर हन्ना हैरिस से हुई। लियू नूडल्स डिलीवर करने उनके अपार्टमेंट पहुंचे थे। लिफ्ट में दोनों आमने-सामने आए और उसी पल लियू ने हिम्मत जुटाकर टूटी-फूटी अंग्रेजी में कह दिया, “हैलो, आई लव यू।” यही वाक्य उनकी लव स्टोरी की शुरुआत बन गया।

देखते ही डिलीवरी बॉय से हुआ प्यार

हन्ना मूल रूप से अमेरिका के अलबामा से हैं और चीन में बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाती थीं। मुलाकात के बाद दोनों ने नंबर शेयर किए और धीरे-धीरे बातचीत शुरू की। हन्ना ने लियू को अंग्रेजी सीखने की सलाह दी। जबकि लियू ने उन्हें चीनी भाषा सिखाना शुरू किया। बातचीत का सिलसिला इतना खूबसूरत बना कि लियू अपनी बिल्लियों की तस्वीरें और खाने के वीडियो हन्ना को भेजने लगे। समय के साथ दोनों की नजदीकियां बढ़ती गईं।

पांच महीने में बंधे शादी के बंधन

हन्ना लियू के साथ उसकी डिलीवरी राइड्स पर जाने लगीं। वीकेंड्स पर दोनों पास के गांवों में घूमते। जनवरी में लियू ने एक मेट्रो स्टेशन पर अंगूठी निकालकर हन्ना को प्रपोज किया। उन्होंने साफ कहा, ‘हम एक-दूसरे को थोड़े वक्त से जानते हैं, लेकिन मुझे लगता है वह मेरे लिए ही बनी हैं।’ दो महीने बाद लियू के गांव में दोनों ने सादगी से शादी कर ली। हन्ना के माता-पिता अमेरिका से वीडियो कॉल के जरिए इस शादी में शामिल हुए और अपना आशीर्वाद दिया।

Ad