#one #nation #one #election ‘एक देश एक चुनाव’ पर राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया, कहा, सभी राज्यों पर हमला है
केंद्र सरकार ने एक देश एक चुनाव के लिए आठ सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है। इस समिति के चेयरमैन पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे। जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत छह लोगों को सदस्य बनाया गया। वहीं अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी की एक देश एक चुनाव पर पहली प्रतिक्रिया सामने आई हैं।
राहुल गांधी ने उठाए सवाल
राहुल गांधी ने एक देश एक चुनाव को लेकर ऐसे समय में सवाल उठाए हैं जब केंद्र सरकार ने एक दिन पहले ही आठ सदस्यीय कमेटी बनाई। एस कमेटी में कांग्रेस सांसड अधीर रंजन चौधरी को भी जगह दी गई है। हालांकि, बाद में उन्होंने एक पत्र लिख इस कमेटी का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘इंडिया यानी भारत, राज्यों का एक संघ है। एक देश, एक चुनाव का विचार संघ और उसके सभी राज्यों पर हमला है।’
समिति में इन्हें किया गया शामिल
बता दें कि इस समिति में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में विपक्ष के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद, पूर्व वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह, पूर्व लोकसभा महासचिव सुभाष सी कश्यप, सीनियर वकील हरीश साल्वे और पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी को शामिल किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें