ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की सुरंग निर्माण के दौरान एक कर्मचारी की मौत, सात के खिलाफ केस दर्ज

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के सुरंग में चट्टान गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गई। मृतक कर्मचारी के परिजनों ने सुरंग का निर्माण कर रही नवयुगा कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर कंपनी के ठेकेदार समेत सात अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।

मृतक श्रमिक की पहचान कमलेश पंत (29) पुत्र रमेश चंद्र के रूप में हुई है। मामले को लेकर मृतक के भाई वेद प्रकाश निवासी चमोली ने तहरीर दी है। वेद प्रकाश ने बताया कि 10 जून को उसका चचेरे भाई कमलेश कंपनी के साइट इंजीनियर, सेफ्टी ऑफिसर सहित अन्य अधिकारियों ने लापरवाही से सीधे सुरंग के फेस के अंदर भेज दिया था, जहां चट्टान टूटने से तीन कर्मचारी घायल हो गए।

सात अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उपचार के दौरान 13 जून को कमलेश की मौत हो गई। इसके अलावा इमरान निवासी सहारनपुर और प्रमुख कंवर निवासी झारखंड कि हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कंपनी में कार्यरत सात अधिकारियों के खिलाफ सम्बंधित घरों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इनके खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
रंगनाथ (साइट इंजीनियर)
मनोज पोखरियाल (सेफ्टी ऑफिसर)
रंजन भंडारी (पीआरओ)
नरेंद्र कुमार अत्री (टनल इंचार्ज)
कमल (सुपरवाइजर)
जितेंद्र कुमार तोमर (ठेकेदार)
भुवन चंद्र जोशी(एचआर मैनेजर