एक बार ये हाईवे फिर हुआ बाधित, पहाड़ी से छिटक रहे रुक-रूककर पत्थर और मलबा

ख़बर शेयर करें

Badrinath highway छिनका में एक बार फिर मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया। जिस वजह से हाईवे के दोनों और हजारों से ज्यादा यात्री फंस गए हैं। बता दें पहाड़ी से रुक रूककर पत्थर और मलबा गिरने का सिलसिला जारी है। जिस वजह से बार-बार सड़क बाधित हो रही है।

Ad
Ad


बता दें गुरूवार को भी 10 घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा। दोपहर में जेसीबी से मलबा हटाने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। लेकिन दो घंटे बाद ही फिर पहाड़ी से पत्थर और मलबा आने से हाईवे मार्ग अवरुद्ध हो गया। जिसे शाम साढ़े छह बजे फिर खोल कर वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई। शुक्रवार सुबह एक बार फिर मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया।

पुलिस की ओर से लाउडस्पीकरण से दी जा रही सूचना
जानकारी के मुताबिक जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि भारी बारिश से बार-बार Badrinath highway बाधित हो रहा है। Badrinath highway पर पहाड़ी से पत्थर और मलबा आ रहा है। जिस वजह से मार्ग बाधित होने से तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर भिजवाने के लिए पुलिस की ओर से लाउडस्पीकरण पर सूचना दी जा रही है।