एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश!, ट्रैक पर रखा था सरिया, बड़ा हादसा होने से टला

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें
India Railway established first time rail Raksha dal for stop the train accident

उत्तराखंड में एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. काठगोदाम से देहरादून आ रही देहरादून एक्सप्रेस ट्रैक पर सरिया रखा था. जिसके ऊपर ट्रेन चढ़ गई. इंजन के नीचे से आवाज और चिंगारी उठते ही लोको पायलट को खतरे का अंदेशा हुआ. जिसे देख पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया और बड़ा हादसा होने से टल गया.

ट्रैक पर रखा था 15 फीट लंबा सरिया

घटना बुधवार सुबह साढ़े चार बजे की है. जानकारी के अनुसार ट्रेन देहरादून की ओर आ रही थी. जैसे ही ट्रेन डोईवाला और हर्रावाला के बीच पहुंची लोको पायलट को तेज आवाज सुनाई दी. जिसे सुन लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. लोको पायलट के असिस्टेंट ने ट्रेन से नीचे उतरकर देखा तो इंजन के नीचे 15 फीट लंबा सरिया पड़ा मिला. किसी तरह सरिये को निकालकर ट्रेन को रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया.

पूर्व में भी सामने आ चुकी है इस तरह की घटना

लोको पायलट ने इसकी जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दे दी है. इसके साथ ही डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है. बता दें ये कोई पहले मामला नहीं है. इससे पहले भी कुछ असामाजिक तत्वों ने रुद्रपुर स्टेशन से दूर उत्तर प्रदेश सीमा में स्थित बिलासपुर क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर लोहे का पोल रख दिया था. इसके अलावा इन दिनों देश के अलग-अलग राज्यों से इस तरह की घटना सामने आ चुकी है.