स्कूल जा रहे शिक्षक पर भालू ने किया, हमला घायल

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

चमोली।जहां थराली विकासखंड की सोल में आज भालू ने एक शिक्षक पर हमला कर दिया। हमले में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के दौरान शिक्षक भालू से लगातार जूझते रहे, तब कहीं जाकर उनकी जान बच सकी। घायल का शोर सुनकर आसपास के लोगों मौके पर पहुंचे और शिक्षक को 108 की मदद से सीएचसी थराली पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना सोल घाटी के रुईसाण-गोपटारा पैदल मार्ग की है। यहां प्राथमिक विद्यालय गुपटारा में तैनात शिक्षक भीम सिंह रावत सुबह विद्यालय जाने के लिए डुंगरी से गुपटारा के लिए निकले थे। तभी फुलगाना तोक के पास एक सुनसान जगह पर भालू ने उन पर हमला कर दिया।इस बीच काफी जद्दोजहद के बाद शिक्षक भीम सिंह रावत ने भालू से खुद को छुड़ाया। बाद में घायल शिक्षक को आसपास के लोगों ने किसी तरह अस्पताल पहुंचाया। उनके सिर, आंख और हाथ पर काफी चोटें आई हैं।

सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी घायल शिक्षक का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंची और उचित मुआवजा देने की बात कही। बता दें कि सितंबर महीने में इस क्षेत्र में भालू के हमले की ये दूसरी घटना है। भालू की बढ़ती धमक से गांव के लोग बुरी तरह डरे हुए हैं। इससे पहले 17 सितंबर को जोशीमठ में भी भालू ने एक महिला पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। यहां भालू एक महीने में पांच लोगों को घायल कर चुका है। भालू दिन दहाड़े राह चलते लोगों पर हमला कर रहा है, जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।