हल्द्वानी टेनिस प्रतियोगिता 2023 के प्रथम दिन चूनाखान स्थित आपटिमम टेनिस एकेडेमी में हुआ आयोजित

ख़बर शेयर करें


आज वर्षा से बाधित द्वितीय ऑमंत्रण हल्द्वानी टेनिस प्रतियोगिता 2023 के प्रथम दिन चूनाखान स्थित आपटिमम टेनिस एकेडेमी में सिंगल्स इवेंट में हल्द्वानी के खिलाड़ी सहर्ष पांडेय ने रामनगर के मोहित सिंह राठौर, आल इंडिया फॉरेस्ट मीट 2023 के डबल्स के सिलवर मैडिलिसट को रोमांचक मुकाबले में 7-2 से हरा दिया जबकि रामनगर के उदीयमान टेनिस खिलाड़ी मानस तिवारी ने हल्द्वानी के तनुज सनवाल को 7-2 से एक तरफा पराजित कर दिया। पहले डबल्स मैच में हल्द्वानी के सहर्ष पांडेय व रजत कुमार सती की जोड़ी ने रामनगर के मोहित सिंह राठौर व देवेन्द्र सिंह रावत को 7-2 से पराजित किया। दूधिया रोशनी से युक्त इस खूबसूरत एकेडेमी में आयोजित उद्घाटन समारोह में आज के मुख्य अथिति अतिरिक्त आयकर आयुक्त देवेन्द्र सिंह रावत, सेवानिवृत्त थे। उपाध्यक्ष ललित जोशी(रामनगर) ने आयोजन समारोह की अध्यक्षता की। कोषाध्यक्ष रजत कुमार सती ने बताया कि कल रूद्रपुर रामनगर व हल्द्वानी टीम के खिलाडियों के बीच मैच खेले जाएंगे जबकि इस टीम चैम्पियनशिप के समस्त फाइनल मैच 15 अगस्त, मंगलवार को प्रातः 8 बजे से होंगे। सचिव हेम कुमार पांडेय से वार्ता के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि नैनीताल में टेनिस प्रतिभाओं की कमी नहीं है जबकि संसाधनों का नितांत आभाव है, सरकारी स्तर पर संपूर्ण नैनीताल जनपद में एक भी टेनिस कोर्ट व कोच नहीं है यह अत्यंत खेदजनक है। उद्घाटन समारोह के अवसर पर रामनगर से सुमित तिवारी, प्रखर तिवारी, जितेष तिवारी, कमल सती,हल्द्वानी से देवेन्द्र सिंह बिष्ट, श्री ललित बेलबाल, वरिष्ठ अधिवक्ता, नैनीताल हाईकोर्ट व चूनाखान बैलपड़ाव से श्याम सिंह व अन्य दर्शक उपस्थित रहे।

Ad
Ad