हल्द्वानी -करवाचौथ के दिन मंचले महिला पार्षद से कर बैठे छेड़खानी मुकदमा दर्ज#kaewachouth

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

haldwani news एसकेटी डॉट कॉम

हल्द्वानी मैं मनचलों के द्वारा महिलाओं के साथ छेड़खानी तथा फब्तियां कसना आम बात हो रही है.

लेकिन अपने पति के साथ चौथ की खरीदारी करने के दौरान एक महिला पार्षद को मनचलों द्वारा छेड़खानी का सामना करना पड़ा इस मामले में महिला पार्षद ने कोतवाली में तहरीर दी है जिसके बाद पुलिस इन मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुकदमा दर्ज कर चुकी है

जानकारी के अनुसार जिला पार्षद अपने पति के साथ रात्रि 8:30 बजे सुनार की दुकान से खरीदारी कर निकल रही थी तो इस दौरान कुछ मनचलों ने उसकी और अमरूद का दाना फेंका और उसके खिलाफ आपत्तिजनक फब्तियां कसी इसके बाद महिला पार्षद ने अपने पति के साथ कोतवाली में पहुंचकर इस मामले की तहरीर दी प्रभारी कोतवाली विजय मेहता ने बताया कि इस मामले में तहरीर मिल चुकी है और तथा आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी जल्द की जाएगी