एरो सिटी पर गरमाई सियासत, सीएम ने कहा किसानों को भड़काने का हो रहा काम

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

डोईवाला में एरो सिटी के निर्माण को लेकर प्रदेश में सियासत गरमाने लगी है। इसे लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चुप्पी तोड़ी है। सीएम ने कहा प्रदेश सरकार ने एरो सिटी का कोई प्रस्ताव केंद्र सरकार को नहीं भेजा है। कुछ लोग अनावश्यक रूप से राजनीति कर रहे हैं।

किसानों को भड़काने का हो रहा काम: सीएम
सीएम धामी ने आश्वस्त किया कि अगर ऐसा कोई प्रोजेक्ट बनाया जाएगा तो पहले किसानों से बात होगी। किसानों की जमीन अधिग्रहण करने का कोई फैसला नहीं लिया गया है। किसानों की सहमति के बिना प्रदेश सरकार कोई प्रस्ताव आगे नहीं भेजेगी। सीएम ने कहा किसानों को भड़काने का काम किया जा रहा है।

इंटीग्रेटेड टाउनशिप के विरोध में देहरादून पहुंचे टिकैत
बता दें बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत डोईवाला पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने इंटीग्रेटेड टाउनशिप के विरोध में किसानों की मौजूदगी में महापंचायत का आयोजन किया। इस दौरान टिकैत ने कहा सरकार किसानों की उपजाऊ भूमि को उजाड़ने का प्रयास कर रही है। जिसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।

महापंचायत के जरिए उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि सरकार किसान विरोधी निर्णय न ले। वरना बड़े आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा। सरकार इसे लेकर जल्द स्थिति साफ नहीं करती तो डोईवाला में आने वाले समय में विशाल ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जाएगा।