CBI जांच पर बोले हरक सिंह रावत, जांच आगे बढ़ी तो जांच की आंच में आएंगे कई बड़े नाम

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने सीबीआई जांच मामले में बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने कहा कि ये जांच उनके खिलाफ नहीं बल्कि पाखरो टाइगर सफारी के काम को लेकर हो रही है।


बता दें कि कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के खिलाफ पाखरो रेंज में निर्माण घोटाले के मामले में सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया था। हाईकोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच के निर्देश दिए थे। जिसके बाद से हरक सिंह रावत CBI के साथ-साथ ED के शिकंजे में फंसते जा रहे हैं।

कई और दिग्गजों के नाम का होगा खुलासा : हरक सिंह
कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जो विभाग वन मंत्री होते हुए उनके पास थे सिर्फ उनकी जांच क्यों हो रही है। राज्य के सभी विभागों के कामकाज की जांच होनी चाहिए। हरक सिंह रावत ने दावा किया है कि अगर उनके खिलाफ सीबीआई जांच आगे बढ़ती है तो आने वाले दिनों में कई और बड़े दिग्गजों के नामों का पर्दाफाश होगा।

क्या है पाखरो रेंज घोटाला
जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज में 106 हेक्टेयर वन क्षेत्र में टाइगर सफारी का निर्माण होना था। लेकिन 2019 में इसका निर्माण कार्य बिना अनुमति के ही शुरू कर दिया गया। इस मामले में अधिकारियों ने ठेकेदारों की मिलीभगत से 215 करोड़ रुपये बर्बाद कर दिए थे।