कम दहेज लाने पर पति ने किया पत्नी को प्रताड़ित, बेटी के जन्म पर की दूसरी शादी, मुकदमा दर्ज
महिला उत्पीड़न को लेकर कई मामले सामने आते रहते हैं कि ऐसा ही मामला हल्द्वानी शहर का सामने आ रहा है यहां पर पत्नी के द्वारा कम दहेज लाने पर उसे प्रताड़ित करने वाले पति ने बेटी के पैदा होने पर दूसरी शादी कर ली जिसके बाद ससुर को मामले की जानकारी हुई तो उसने आरोपी दमाद के ऊपर मुकदमा दर्ज करवा दिया जानकारी के अनुसार बता दें कि मामला मुखानी थाना क्षेत्र के बिठौरिया नंबर 1 का है यहां पर रहने वाली महिला की शादी 2008 में ग्राम मुंडेली, भिकियासैंण, अल्मोड़ा निवासी महेश चंद्र नैनवाल के साथ हुई।महिला के पिता ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि शादी के बाद दामाद दहेज को लेकर बेटी को ताने देता और मारपीट करता रहता था। 2009 में बेटी पैदा होने पर दामाद का परिवार नाखुश हो गया। 2011 में महेश पत्नी को हल्द्वानी में अकेला छोड़कर दिल्ली चला गया।
पुलिस के मुताबिक तब से महिला मायके में है।2018 में दोनों परिवारों ने मिलकर आपसी सलाह से दोनों को साथ रहने के लिए मनाया, लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं हैं। ससुर ने तहरीर में लिखा है कि बेटी होने से नाखुश दामाद ने दूसरी शादी कर ली है। मुखानी थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि महेश चंद्र नैनवाल के खिलाफ धारा 323, 498 ए, 504 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोप सही मिले तो पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें