22 जनवरी को भव्य दिव्य होगी श्री राम शोभायात्रा: विपिन पांडे

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


भगवा धर्मध्वजा के ध्वजवाहक विपिन पांडे जो कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री के पद पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं ने बताया कि 22 जनवरी को भारतवर्ष का हिंदू हिंदुत्व को लेकर अपनी आराध्य श्री पुरुषोत्तम मर्यादा श्री रामचंद्र जी के भव्य मंदिर के शुभारंभ के अवसर पर दीपों उत्सव का आयोजन करेगा।

शोभायात्रा आनंदम बैंक्विट हॉल से शुरू होकर मुखानी चौराहे तक जाकर मुखानी के मंदिर की परिक्रमा के बाद कमलुवागांजा लामाचौड़, फतेहपुर होते हुए आनंदम बैंकट हॉल पर पहुंचेगी जहां पर पूरे दिन भर प्रसाद वितरण के साथ विशाल भंडारे का आयोजन होगा।

शोभा यात्रा का लाइव प्रसारण भी लोगों के लिए दिखाया जाएगा ताकि लोग सैकड़ो वर्षों के बाद अपने आराध्य श्री राम के मंदिर के शुभारंभ के दिव्या

पाल को स्वयं महसूस कर सके


विगत दिवस यहाँ भव्य दिव्य शोभायात्रा की तैयारी बैठक में तय हुआ कि शोभयात्रा आनंदम से शुरू होकर मुखानी चौराहा से वापस होकर कुसुमखेड़ा , कमलवागाजा होते हुए लामाचौड से वापस होकर फतेहपुर होते हुए आनंदम में शोभायात्रा प्रसाद वितरण के बाद अनेकों स्थान पर कार्यक्रम कर रात्रि को दीपोत्सव कार्यक्रम किया जाएगा। विपिन पांडे ने विशेष रूप से शास्त्री आदरणीय कपिल देव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपने व्यस्ततम समय से उनके एवं उनके साथियों के विशेष आग्रह पर यहां पर पहुंचकर तैयारी बैठक में उन्हें जो मार्गदर्शन दिया वह उनके लिए एक विशेष पूंजी के रूप में हमेशा उनके साथ रहेगा