NUJI लालकुआँ की कमान वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद बमेठा को

ख़बर शेयर करें

एनयूजेआई लालकुआँ की कमान प्रमोद बमेठा को

भोपाल।नेशनल यूनियन ऑफ जार्नलिस्ट्स (इंडिया) के राष्ट्रीय अधिवेशन में उत्तराखंड की प्रगति रिपोर्ट की राष्ट्रीय कार्यकारणी ने जमकर सराहना की। राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने उत्तराखंड से पहुंचे सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया। प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जोशी द्वारा प्रस्तुत प्रगति रिपोर्ट की महा सचिव प्रसन्न मोहंती तथा राष्ट्रीय कार्यकारणी ने काफी सराहना की और उत्तराखंड को पत्रकार हितों व संगठन की मजबूती के लिए अग्रणीय बताया। बाद में चर्चा के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर लालकुआं इकाई की जिम्मेदारी प्रमोद बमेटा को सौंपी गयी और आशा व्यक्त की कि प्रमोद बमेटा संगठन की मजबूती के साथ साथ पत्रकार हितों के लिए संघर्षरत रहेंगे। श्री बमेठा के मनोनयन पर उन्हें एनयूजे- आई के प्रदेश संरक्षक बह्मदत्त शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जोशी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष संजय तलवार, प्रांतीय कोषाध्यक्ष विकास झा, कुमायूँ मण्डल अध्यक्ष दिनेश जोशी, मण्डल सचिव भगवान सिंह गंगोला, मनोज लोहनीआदि सहित समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने खुशी का इज़हार किया है।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.