अब इस गाँव के कॉलोनी वालों को मिलेगी शहरी विकास की सुविधाएं , कैबिनेट में भगत ने कराया पास
देहरादून/ हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
कालाढूंगी विधानसभा अंतर्गत रामपुर रोड स्थित जीतपुर नेगी गांव की श्रमिक कॉलोनी को अब शहरी विकास मंत्रालय यह सभी सुविधाएं मिलेंगी पुलिस चौकी से पहले इस कॉलोनी को पंचायती चुनाव के दौरान गांव से हटा लिया गया था । निगम मैं शामिल नहीं होने की वजह से इन लोगों को शहरी क्षेत्र की सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही थी। जिसकी वजह से कॉलोनी वासी उधेड़बुन में फंसे हुए थे।
यह मामला कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के संज्ञान में था। लोगों द्वारा इस बस्ती को नगर निगम क्षेत्र में शामिल करने की मांग की गई रोटी सब्जी रक्षक बालवीर पूर्व प्रधान मोहन सिंह नेगी के नेतृत्व में कई बार श्रमिक बस्ती वालों ने नगर निगम में प्रदर्शन भी किया कई बार कांग्रेस नेता महेश शर्मा द्वारा भी श्रमिक बस्ती वासियों के साथ नगर निगम में प्रदर्शन किया गया।
पूरे मामले में बंशीधर भगत ने रूचि लेते हुए इस समय बस्ती के निवासियों को नगर निगम में शामिल करने का प्रस्ताव कैबिनेट में पास कराया जिसके बाद अब यह श्रमिक बस्ती नगर निगम क्षेत्र में शामिल हो गई है नगर निगम क्षेत्र में शामिल होने के बाद क्षेत्रवासियों ने कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का आभार व्यक्त किया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें