दिल्ली की लाइब्रेरी में 3 नहीं 10 छात्र मरे, एक छात्र का दावा, सरकार से की ये मांग

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें




दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्टडी सेंटर में बीती शाम एक बड़ा हादसा हो गया। देर रात पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीम रेस्कयू ऑपेरशन में जुट गई। इस घटना को लेकर छात्रों ने एमसीडी, दिल्ली सरकार और कोचिंग सेंटरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं एक छात्र ने दावा किया है कि बेसमेंट में तीन ही नहीं बल्कि आठ से दस छात्रों की मौत हुई है। फिलहाल, रेस्कयू ऑपरेशन खत्म हो चुका है। दिल्ली पुलिस ने आकंड़ों पर जवाब भी दिया है। मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं।


घटना को लेकर एक छात्र ने कहा कि एमसीडी का कहना है कि यह आपदा है, लेकिन मैं कहूंगा कि यह पूरी तरह से लापरवाही है। आधे घंटे की बारिश में घुटनों तक पानी भर जाता है। आपदा कभी-कभी होती है। वहीं छात्रों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। दूसरी मांग है कि तत्काल घायलों और मौतों की वास्तविक संख्या बताई जाए। तीसरी मांग बेसमेंट में लाइब्रेरी बंद होनी चाहिए। एक छात्र ने बीते दिन एमसीडी के खिलाफ प्रदर्शन करने के दौरान ये दावा किया कि 8-10 लोग मारे गए हैं।

तीन शव हुए बरामद
वहीं घटना पर दिल्ली पुलिस ने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि खोज और बचाव अभियान खत्म हो चुका है। तीन शव बरामद किए गए हैं। उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

बेसमेंट में अवैध रुप से बनी सारी लाइब्रेरी बंद हो
वहीं यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यार्थी अमन शुक्ला ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि हमारी मांग है कि सबसे पहले बेसमेंट में अवैध रुप से बनी ये सारी लाइब्रेरी बंद होनी चाहिए। एमसीडी को देखना चाहिए कि समस्या कहां है, यह पहली नहीं है जब यहां पानी भरा है। पिछली बार जब बारिश जब बारिश हुई थी, तो कारें पानी में तैर रही थीं। एक साल में उन्होनें कुछ नहीं किया