सड़क नहीं तो वोट नहीं : ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार, गांव में चस्पा किए पोस्टर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव पास हैं। वही चमोली जिले के कर्णप्रयाग में किमोली और पारतोली के ग्रामीणों ने आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है।


बता दें उत्तराखंड में आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने हैं। लेकिन कर्णप्रयाग में किमोली और पारतोली के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर गांव में सड़क नहीं तो वोट नहीं के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वोट की मांग करने के लिए जनप्रतिनिधियों को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा।

लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे थे ग्रामीण
आपको बताते चलें की ग्रामीण लंबे समय से गांव में सड़क और कई जगहों पर डामरीकरण की मांग कर रहे हैं। लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी ने इसकी सुध नहीं ली है। जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। इसी के चलते अब ग्राणीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है।

ग्रामीणों ने गांव में चस्पा किए पोस्टर
ग्रामीणों ने गांव में जगह-जगह पोस्टर चस्पा कर लिखा कि ‘रोड नहीं तो वोट नहीं बहिष्कार, बहिष्कार, लोक सभा चुनाव 2024 का बहिष्कार ग्राम सभा किमोली और पारतोली। हमारी ग्राम पंचायत में कोई भी प्रतिनिधि प्रवेश ना करें’।