अगले महीने पूरा होगा UKSSSC सचिव संतोष बड़ोनी का कार्यकाल, भूमिका पर उठ चुके हैं सवाल

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के सचिव संतोष बड़ोनी का आयोग से अटैचमेंट अगले महीने खत्म होने जा रहा है। सितंबर में उनका कार्यकाल खत्म होने जा रहा है।


दरअसल संतोष बड़ोनी सचिवालय कैडर के अधिकारी हैं। संतोष बड़ोनी को आयोग के सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया था। सितंबर में उनका आयोग में अटैचमेंट खत्म हो रहा है। इसके बाद संभव है कि वो सचिवालय में वापसी कर लें।



संतोष बड़ोनी को लेकर कई सवाल उठते रहें हैं। उत्तराखंड के बेरोजगार संघ की ओर से भी संतोष बड़ोनी की भूमिका को लकर सवाल उठाए गए थे। इसके साथ ही निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने भी संतोष बड़ोनी की भूमिका की जांच कराने की मांग की थी। उमेश कुमार ने आयोग में हुई भर्तियों और फर्जीवाड़े की सीबीआई जांच की मांग की थी।
UKSSSC पेपर लीक मामले में हंगामा मचने के बाद आयोग के अध्यक्ष एस राजू इस्तीफा दे चुके हैं। इसी बीच अब संतोष बड़ोनी का अटैचमेंट भी खत्म हो रहा है। ऐसे में पेपर लीक मामले की जांच कहां तक पहुंच पाएगी ये कहना मुश्किल है।