NGT के आदेश पर दूसरे दिन भी जारी है अतिक्रमण हटाओ अभियान, स्थानीय लोग कर रहे विरोध

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



एनजीटी के आदेश पर दूसरे दिन भी नगर निगम का अतिक्रमण हटाओं अभियान जारी है। नगर निगम और पुलिस बल की संयुक्त टीम ने मंगलवार को केदार पुरम में स्थित दीप नगर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान नगर निगम और पुलिस की टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा।


सोमवार से शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में मंगलवार को भी जारी है। दीप नगर में आज नगर निगम की ओर से 8 स्थानों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। स्थानीय लोगों की ओर से प्रशासन की टीम का विरोध भी किया जा रहा है।

नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी
बता दें नगर निगम की जमीन पर कुल 74 स्थानों पर अतिक्रमण किया गया है। एनजीटी के आदेश पर नगर निगम की ओर से सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हो गया था। सोमवार को नगर निगम की टीम ने चुन्ना भट्टा के पास राजेश रावत कॉलोनी से अतिक्रमण हटाया था