न्यूज़ अपडेट -बच्ची के साथ छेड़खानी करने वाले एएसआई के खिलाफ मुकदमा पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल
एसकेटी डॉटकॉम
सुबह की एक घटना जिसे हमने खबर प्रसारित की थी कि एक पुलिस कर्मी ने बिठौरिया रैनबो स्कूल के पास रहने वाले एक दुकानदार की लड़की को छड़ने का प्रयास किया था। अब इस खबर के बाद वीडियो वायरल हुआ। पुलिस हरकत मे आई। आरोपी एएसआई मदन सिंह परिहार की पिटाई होने का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई।
जिले की पुलिस कप्तान प्रीति प्रियदर्शनी ने कार्यवाही करते हुए उसके ख़िलाफ़मुखनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। उसके निलम्बन की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। यह आरोपी के दिनों से सामान लेने के बहाने लड़की से छेड़छाड़ करता था। लड़की द्वारा यह बास्त अपने परिजनों को बताने के बाद माता पिता के पैरों की जमीन खिसक गई लेकिन यह तरह की घटनाओं से किनारा भी नहीं किया जा सकता है जिससे आरोपी की हिम्मत बढ़ जाए आपस में बातचीत के बाद परिवार ने उस को रंगे हाथों पकड़ने का निर्णय लिया
पुलिस पर उन्होंने दुकान में कैमरा फिट कर दिया और वह आरोपी उसी समय आया और उसने छेड़छाड़ शुरू कर दी कैमरे में घटना कैद होने के बाद परिजनों ने उसे पकड़ लिया और उसकी सरेआम बीच सड़क में धुनाई कर दी अगर परिजन ऐसा नहीं करते तो हो सकता था पुलिस अपनी धौस तथा वर्दी के रौब में इस कृत्य को मानने से भी इंकार कर सकती थी। बल्कि पुलिस परिजनों पर वर्दी फाड़ने का मुकदमा भी दर्ज करने की बात भी कर रही थी।
एएसआई की पिटाई का वीडियो हमारे पास भी है लेकिन छोटी बच्ची का मामला होने के कारण एवम इस वीडियो में पिता की कास्ट की बात होने पर हम इसे वायरल करना उचित नही मान रहे हैं
विक्टोरिया नंबर 1 थाना मुखानी क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी के द्वारा नाबालिक बच्ची के साथ छेड़खानी के आरोप में प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा तत्काल पुलिस कर्मचारी के विरुद्ध थाना मुखानी में मुकदमा अपराध संख्या 253/2021 धारा 354, 354 ए आईपीसी व 9 (a)(iv) (L)/10 पोक्सो अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया गया है तथा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा उक्त घटना को घिनौनी एवं शर्मनाक बताते हुए जनता से अपील की है कि घटित घटना नाबालिक बच्ची से जुड़ा हुआ है अतः बच्ची से जुड़ा हुआ वीडियो शेयर करना अपराध है तथा सोशल मीडिया एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर करने से बचें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें