New Rules 1 July 2025: आज से देशभर में बदल जाएंगे ये बड़े नियम, पढ़ लें नहीं तो जेब पर पड़ेगा असर

Ad
ख़बर शेयर करें

new-rules-in-india-from-july-1-2025

New Rules 1 July 2025 in india: देश में आज यानी की 1 जुलाई 2025 से कई बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं जो आपकी यात्रा जेब और रोजमर्रा की जिंदगी में सीधे असर डाल सकते है। इसमें आधार-पैन की लिंकिंग से लेकर रेलवे टिकट बुकिंग (Indian Railway Ticket Booking), बैंक चार्जेज, क्रेडिट कार्ड आदि के नियम शामिल है। चलिए इन बदलावों को आसान भाषा में समझते हैं।

आधार-पैन लिंकिंग अब जरूरी Aadhaar-Pan Link

बता दें कि केंद्र सरकार, रेलवे और बैंकों ने मिलकर कई नियम बदले है। कुछ आपकी जेब पर भारी पड़ सकते है तो वहीं कुछ आपके लिए फायदेमंद भी हो सकते है।

aadhaar-pan-link

एक जुलाई से नए पैन कार्ड के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी हो गया है। CBDT यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज़ के इस फैसले के बाद अगर अब आप नया पैन कार्ड बनवाने जाते है तो आपको आधार नंबर भी देन होगा। तो वहीं जिसके पास पहले से ही पैन कार्ड बना हुआ है उसे 31 दिसंबर तक अपने पैन को आधार से लिंक करवाना होगा। अगर ऐसा नहीं होता तो उनका पैन कार्ड डिएक्टिवेट हो जाएगा। 

आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख बढ़ी

नौकरीपेशा लोगों के लिए एक अच्छी खबर भी है। CBDT ने इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की अंतिम डेट 31 जुलाई से बढ़ाकर अब 15 सितंबर कर दी है। यानी की अब उन्हें 46 दिन का एक्स्टा टाइम मिलेगा। ऐसे में अगर आपके सभी दस्तावेज तैयार है तो तुरंत ही रिटर्न फाइनल करें।

ये उन लोगों के लिए अच्छा है जिनके पास रिटर्न फाइल करने का समय नहीं होता। लेकिन ज्यादा देरी ना करें। वेबसाइट पर गड़बड़ी का खतरा रहता है। इसलिए जरूरी है कि जल्द से जल्द इसे दाखिल कर लें।

रेलवे में तत्काल बुकिंग और टिकट कीमतों में बदलाव Railway New Rules

RAILWAY RULES CHANGES FROM 1 JULY railway-minister-ashwini-vaishnav

रेलवे ने भी यात्रियों के लिए नए नए रूल लागू किए हैं। तत्काल टिकट बुक करने के लिए अब आपका आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा। इसके साथ टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन लागू किया जाएगा। ये नियम 15 जुलाई से लागू होगा। इसमें आपके आधार रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा।

इसके साथ ही रेलवे के टिकट के दाम में भी बढ़ोतरी होने वाली है। जहां पर नॉन-एसी कोच के लिए एक पैसे प्रति किलोमीटर और एसी कोच के लिए दो पैसे प्रति किलोमीटर तक की बढ़ोतरी की जाएगी।

क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव

  • बैंक जैसे SBI, HDFC और ICICI ने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव कर दिए हैं। बता दें कि SBI ने अपने प्रीमियम कार्ड्स जैसे BI Elite, Miles Elite, और Miles Prime से एयर टिकट खरीदने पर मिलने वाला एयर दुर्घटना बीमा हटा दिया है। साथ ही मथली बिल के लिए मिनिमम देय राशि (MAD) की गणना का तरीका भी बदली जाएगी।
  • HDFC बैंक ने 1 जुलाई से नए ट्रांज़ैक्शन चार्ज लागू किए हैं। अब ₹10,000 से ज़्यादा के ऑनलाइन गेम्स, डिजिटल वॉलेट लोड और ₹50,000 से ऊपर के यूटिलिटी बिल (इंश्योरेंस छोड़कर) व किराया भुगतान पर 1% फीस देनी होगी, जो अधिकतम ₹4,999 तक सीमित है।
  • ICICI बैंक ने ATM निकासी पर पहली 5 बार के बाद ₹23 और गैर-फाइनेंशियल ट्रांज़ैक्शन पर ₹8.5 का चार्ज तय किया है।
  • Axis बैंक ने भी फ्री लिमिट के बाद दूसरे बैंक के ATM से कैश निकालने पर ₹23 शुल्क तय किया है।

दिल्ली में पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा इंधन

एक जुलाई से ही दिल्ली सरकार ने एयर पोलुशन के चलते पुराने (End-of-Life) वाहनों पर ईंधन बैन लागू कर दिया है। जिसके मुताबिक पैट्रोल से चलने वाले 15 साल पुराने वाहनों और डिजल वाले 10 साल पुराने वाहनों को पेट्रोल पंप में पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा। इसके लिए पेट्रोल और डीजल स्टेशनों पर ANPR कैमरे सेट किए गए है। ये वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर VAHAN डेटाबेस में चेक करेगा। अगर वाहन EoL श्रेणी में आता है तो ईंधन नहीं दिया जाएगा।

GST और RBI के नए नियम

1 जुलाई से GSTR-3B रिटर्न में अब कोई एडिटिंग नहीं होगी। यह रिटर्न GSTR-1 या 1A के डेटा से खुद-ब-खुद भर जाएगा और जमा करने के बाद इसमें बदलाव नहीं किया जा सकेगा। वहीं RBI ने कॉल मनी मार्केट का समय बढ़ा दिया है। अब बैंक सुबह 9 से रात 7 बजे तक एक-दूसरे को पैसे उधार दे सकेंगे। पहले ये समय शाम 5 बजे तक था।