Nepal Protests: PM केपी ओली देश छोड़कर भाग रहे दुबई!, Gen Z का खूनी प्रदर्शन जारी, मत्रियों के घर फूंके

Nepal Protests: नेपाल इस वक्त भारी उथल-पुथल से गुजर रहा है। जगह-जगह पर छात्रों और युवाओं या यू कहें Gen Z के विरोध प्रदर्शन हिंसक होते जा रहे हैं। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (Nepal PM KP Oli) देश छोड़कर दुबई जा रहे हैं। नेपाली मीडिया का दावा है कि ओली इलाज के बहाने विदेश जाने की तैयारी में हैं।

Nepal Gen Z Protest: नेपाल में तख्तापलट!
दरअसल नेपाल में लगातार दूसरे दिन भी प्रदर्शनकारियों ने मोर्चा संभाले रखा। राजधानी काठमांडू समेत कई जिलों में आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव की घटनाएं हो रही हैं।
खबरों की मानें तो अब तक कम से कम 20 लोगों की मौत और 500 से ज्यादा लोगों के घायल हो चुके हैं। सोमवार को हुई पुलिस फायरिंग ने हालात को और बिगाड़ दिया। छात्रों और युवाओं का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। उनकी साफ मांग है ओली इस्तीफा दें।

Nepal PM KP Oli देश छोड़कर भाग रहे दुबई?
राजनीतिक संकट और गहराता दिख रहा है। बता दें कि गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, कृषि मंत्री समेत 10 मंत्री पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। लेकिन प्रदर्शनकारी सिर्फ प्रधानमंत्री की कुर्सी खाली देखना चाहते हैं। इस बीच त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को वीआईपी मूवमेंट के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है। खबर है कि हिमालय एयरलाइंस को ओली की संभावित उड़ान के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया है।

राष्ट्रपति के निजी आवास में लगा दी आग
इधर लोगों का गुस्सा नेताओं के घरों तक पहुंच गया है। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के निजी आवास में आग लगा दी। नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष और सत्ताधारी गठबंधन के अहम नेता शेर बहादुर देउबा के घर पर भी हमला हुआ। उनकी संपत्ति और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। पूर्व उप-प्रधानमंत्री रघुवीर महासेठ के आवास पर भी पथराव हुआ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें