एम0आई0इ0टी0 कुमाऊँ, लामाचैड़, हल्द्वानी में धूमधाम से मनाया गया नवरात्रि महोत्सव

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


आज दिनांक 10.10.2024 को एम0आई0इ0टी0 कुमाऊँ के प्रांगण में नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ0 बी0एस0 बिष्ट, निदेशक डॉ0 तरुण सक्सेना एवं ए0सी0आई0सी0 के सी0इ0ओ0 के निदेशक डॉ कमल रावत द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
महोत्सव की शुरुआत मां दुर्गा की पूजा और आरती से की गई, जिसमें कॉलेज के छात्र, शिक्षक और स्टाफ ने पूरे श्रद्धा भाव से भाग लिया। इसके बाद छात्रों ने पारंपरिक गरबा और डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को और भी जीवंत बना दिया। कॉलेज के विभिन्न विभागों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें नृत्य, संगीत और नाटक प्रतियोगिताएं मुख्य आकर्षण रहीं। इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगोली, पारंपरिक वेशभूषा और दांडी नृत्य किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए
सभी छात्रों ने पारंपरिक परिधानों में हिस्सा लिया और कॉलेज में नौ दिन तक हर दिन नवरात्रि के अलग-अलग रंगों का पालन करते हुए कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
पूरे कॉलेज परिसर को रंग-बिरंगे फूलों, दीपों और पारंपरिक सजावट से सजाया गया, जिससे चारों ओर एक भक्तिमय माहौल बन गया। बी0सी0ए0 विभाग से रंगोली प्रतियोगिता में कुणाल तथा ग्रुप एवं रंगोली में गीता मेहरा एवं पारंपरिक वेशभूषा में दीपांशु, तनुजा रावत विजयी रहे। इसी क्रम में नर्सिंग विभाग से रंगोली प्रतियोगिता में सिमरन एवं ग्रुप, रंगोली में प्रिंस एवं पारंपरिक वेशभूषा में मयंक, मनीषा ताकुली विजयी रहे। रहे। इसी क्रम में पैरामेडिकल विभाग से रंगोली प्रतियोगिता में भावना एंड ग्रुप, फोटोग्राफी मे सपना एवं पारंपरिक वेशभूषा में नीलोफर विजयी रहे।
प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में नवरात्रि के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व को बताते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं और ऐसे आयोजनों को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया।
इस तरह नवरात्रि महोत्सव ने छात्रों के बीच आपसी सहयोग और उत्सवधर्मिता को बढ़ावा दिया। इस कार्यक्रम में नर्सिंग विभाग की प्राचार्या श्रीमती उषा पौल, पैरामेडिकल विभाग की श्रीमती शैफाली कपूर, प्रबन्धन विभाग के विभागाध्यक्ष श्री तारा दत्त तिवारी एवं कम्प्यूटर साइंस की विभागाध्यक्ष श्रीमती हेमा नेगी, श्रीमती आरजू, सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।