Navratri आज से नवरात्र का पावन पर्व शुरू, मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

ख़बर शेयर करें

आज से शारदीय नवरात्रों का पावन पर्व शुरू हो गया है। उत्तराखंड के मंदिरों में नवरात्र के पहले दिन भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। देशभर में नवरात्रों की धूम मची है।

Ad
Ad

नवरात्र के पावन पर्व पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
नवरात्र के पावन पर्व के अवसर पर आज उत्तराखंड के मंदिरों में आज भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ गई है। नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की आराधना की जा रही है। घट स्थापना के साथ ही घरों में पूजा अर्चना से और माता का श्रृंगार हो रहा है।


हाथी पर सवार होकर आ रही मां दुर्गा इस बार
हर साल मां अलग-अलग वाहनों में सवार होकर आती हैं। इस साल मां दुर्गा का वाहन हाथी है। देवी भागवत पुराण में लिखा गया है कि रविवार और सोमवार को नवरात्रि शुरू होने पर माता रानी हाथी पर चढ़कर आती हैं। जिससे खूब अच्छी वर्षा होती है।

Navratri
ढेर सारी खुशियां और सुख-समृद्धि लेकर आई मां दुर्गा
आपको बता दें कि हाथी पर सवार होकर मां दुर्गा के आने का मतलब है कि मां दुर्गा अपने साथ ढेर सारी खुशियां और सुख-समृद्धि लेकर आती हैं। मां का वाहन हाथी ज्ञान और समृद्धि का प्रतीक है। मां के हाथी पर सवार होकर आने से देश में आर्थिक समृद्धि आयेगी और इसके साथ ही ज्ञान की वृद्धि होगी।