National Games : मुंह पर बॉल लगने से घायल हुई हॉकी की खिलाड़ी, आज है मुकाबला

Ad
ख़बर शेयर करें

मुंह पर बॉल लगने से घायल हुई हॉकी की खिलाड़ी, आज है मुकाबला

National Games Updates : हरिद्वार के वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम में हॉकी खेलने के दौरान मंगलवार को कर्नाटक की एक खिलाड़ी मुंह पर बॉल लगने से घायल हो गई थी. जिसके बाद खिलाड़ी को उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था.

मुंह पर बॉल लगने से घायल हुई थी हॉकी की खिलाड़ी

बता दें रोशनाबाद में स्थित वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम में हॉकी प्रतियोगिता चल रही है. बीते मंगलवार को खेलने के दौरान कर्नाटक टीम की हॉकी खिलाड़ी यमुना के मुंह पर बॉल लग गई थी. जिसमें यमुना के मुंह पर गहरी चोट आई थी. आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के बाद खिलाड़ी को एम्बुलेंस की मदद से एम्स अस्पताल भिजवाया.

आज फिर मैच खेलने मैदान में उतरेगी खिलाड़ी

बता दें खिलाड़ी के घायल होने के बाद कुछ देर के लिए मैच को रोक दिया गया था. स्थिति सामान्य होने के बाद मैच फिर शुरू हुआ. चिकित्सकों ने खिलाड़ी की हालत में सुधार होने के बाद आज अस्पताल से छुट्टी दे दी है. आज खिलाड़ी हॉकी खेलने के लिए एक बार फिर मैदान में उतरेगी