#naintal कोहरे एवम तेज हवा से पलटी नाव-अगर तैरना नही आता तो हो सकती थी बड़ी घटना देखिए वीडियो

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

नैनीताल skt. Com

मौसम के अचानक करवट लेने से नैनीताल की प्रसिद्ध झील में उसे समय एक बड़ी घटना घटने से बच गई जब तेज हवाओं के झोंकों के बीच एक नाव पलट गई नाव में सवार सभी व्यक्तियों ने तैरकर अपनी जान बचाई । यह तो गनीमत रही कि वहां पर मैं खड़े अन्य नाविकों ने वहां पर तुरंत पहुंचकर इनकी मदद की वहां पर मौजूद मीडिया करने में उसकी वीडियो भी बना ली ।

उत्तराखण्ड की सरोवर नगरी नैनीताल में तूफानी मौसम के कारण नैनीझील में चल रही एक याट पलट गई। उसमें सवार लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाव, हालांकि उनकी रक्षा के लिए तत्काल एक अन्य याट व बोट वहां पहुंच गई।

रविवार तक नैनीताल में मौसम बहुत अच्छा था। अचानक सोमवार सवेरे बादलों ने आसमान की आजादी हर ली। देखते ही देखते दोपहर एक बजे शहर में कोहरा छा गया। कोहरे के साथ बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलने लगी। अचानक शुरू हुई तेज बरसात और हवा से नैनीझील में चल रही नाव और याट असहज हो गई। इनमें से हवा के रुख के विपरीत आई एक याट पलट गई, जिसे वहां मौजूद मीडिया कर्मियों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।

याट में सवार लोगों के लिए तत्काल दूसरी याट पहुंची और उन्हें सुरक्षित निकालकर स्टैंड में पहुंचाया। बाद में याट भी झील के किनारे लाकर उसे सुधार लिया गया। बादलों और कोहरे ने शहर को अपने कब्जे में ऐसे कर लिया जोसे भरी दोपहर में रात हो गई हो। वाहन चालकों ने अपनी गाड़ियों के हैडलाइट जला लिए। मौसम के रुख को देखते हुए दुकानदारों ने अपनी दुकानें दोपहर से ही बंद कर दी।