नैनीताल: पुष्पा या दीपा किसके सिर सजेगा ताज! मतदान शुरू..

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

नैनीताल- जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान प्रारम्भ हो गया है। और उसके बाद आज गुरुवार को ही मतगणना होगी। शाम तक फैसला हो जाएगा कि इसके सिर जिला पंचायत अध्यक्ष का ताज सजता है।

जिला पंचायत अध्यक्ष का दीपा दरम्वाल या पुष्पा नेगी में से किसके सिर पर सजेगा। जिला नैनीताल में जिला पंचायत की 27 सीटें हैं। नियमानुसार जिला पंचायत अध्यक्ष को बहुमत के लिए 14 सदस्यों का समर्थन चाहिए।

बीजेपी ने पूर्व जिपं उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल की दीपा दरम्बाल और कांग्रेस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन सिंह नेगी की पत्नी पुष्पा नेगी को प्रत्याशी बनाया है।

वहीं सूत्रों के अनुसार सत्ताधारी बीजेपी का दावा है कि लगभग 18 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है, अध्यक्ष पद की कुर्सी बीजेपी की झोली में जाएगी।

वहीं, कांग्रेस से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रेस वार्ता कर जीत का दावा किया था उनका कहना था कि बहुमत कांग्रेस के पास है। इस बार कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर जीत दर्ज करेगी। इसी के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव बहुत ही रोचक हो गया है। दोनों ही दलों ने मजबूत दावेदारी की है।

बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए आज सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक को वोटिंग होगी फिर मतगणना होगी और विजेताओं के नामों की घोषणा भी आज ही कर दी जाएगी।

Ad