#nainital-सफाई में लापरवाही, सुपरवाइजर-सफाई कर्मी को किया सस्पेंड, पत्नी बर्खास्त, पढ़ें पूरा मामला

ख़बर शेयर करें



सुपरवाइजर-सफाई कर्मी को लापरवाही बरतना भारी पड़ गया। शिकायत मिलने पर नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने जांच के बाद पर्यावरण पर्यवेक्षक को निलंबित कर दिया। जबकि उसकी पत्नी को बर्खास्त कर दिया है।

Ad
Ad

बता दें सफाई कर्मियों ने 19 दिसंबर को नगर आयुक्त को शिकायत की थी कि पर्यावरण पर्यवेक्षक की पत्नी वार्ड में सफाई के लिए कार्यरत है। लेकिन वह काम पर नहीं आती है। इसके साथ ही पर्यवेक्षक भी उनके साथ अच्छा व्यव्हार नहीं करता है।

मामले का संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त ने जांच के लिए सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह की अध्यक्षता में कमेटी बनाई। सिटी मजिस्ट्रेट की जांच में पर्यवेक्षक के खिलाफ शिकायत सही पाई गई। 11 जनवरी को सिटी मजिस्ट्रेट ने अपनी रिपोर्ट नगर आयुक्त को सौंप दी।

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने तत्काल प्रभाव से पर्यावरण पर्यवेक्षक रंजीत को निलंबित कर नगर स्वास्थ्य कार्यालय में अटैच कर दिया है। जबकि उसकी पत्नी मीनू जो स्वच्छता समिति में कार्यरत थी उसे बर्खास्त कर दिया है।