नैनीताल- यहाँ गुलदार ने ढाई वर्षके बच्चे को उठाया आँगन से,वन बिभाग ने शुरू की काम्बिंग

ख़बर शेयर करें

नैनीताल एसकेटी डॉटकॉम
पर्वतीय क्षेत्रों में गाहे-बगाहे गुलजार ग्रामीणों को अपना आतंक दिखाता रहता है कई बार गुलदार का आतंक जान भी ले लेता है गुलदार के आतंक से ग्रामीण जनहानि का नुकसान झेलते हैं।ऐसा ही एक मामला नैनीताल जिले की जोली कोर्ट चौकी अंतर्गत मटियाली गांव का है जहां विगत शाम ढलते ही गुलदार ने ढाई वर्षीय बालक को अपना निवाला बनाने के प्रयास में आंगन से उठा लिया।

Ad
Ad

ग्रामीण एवं वन विभाग कांबिंग कर बच्चे की तलाश में जुटे हुए। जानकारी है कि मटियाली गांव के भानु राणा अपनी पत्नी मीना राणा के साथ अपने दो बच्चों पीयूष 4 साल तथा राघव ढाई वर्ष के साथ गांव में रहते हैं ।

कल शाम ढलते ही 6:00 बजे गुलदार आंगन में खेल रहे राघव को उठाकर ले गया छोटे भाई को उठाकर ले जाते हुए 4 वर्षे पीयूष ने हल्ला किया तो उसकी मां बाहर आई तब तक गुलदार राघव को ले जा चुका था पुलिस मौके पर पहुंची है वन विभाग और ग्रामीण कांबिंग पर जुटे हैं अभी तक बालक का पता नहीं चला है।