नगर आयुक्त ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों पर की ये कार्यवाही

ख़बर शेयर करें

नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने सोमवार को नवाबी रोड हल्द्वानी में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण में क्षेत्र में कार्यरत 22 कार्मिकों में से मात्र 12 कार्मिक ही उपस्थित पाए गए, जिस पर नगर आयुक्त ने सम्बंधित सफाई नायक से नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित कार्मिको से स्पष्टीकरण लिए जाने के निर्देश दिए।


साथ ही नगर आयुक्त ने आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु वरिष्ठ नगर स्वास्थ अधिकारी नगर निगम को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी सफाई नायक जो कई वर्षों से एक ही वार्ड में कार्यरत है, उन्हें दूसरे वार्ड में स्थानांतरित कर दिया जाय, ताकि सफाई कार्य की गुणवत्ता में वृद्धि हो। इसके पश्चात नगर आयुक्त महोदय भोलानाथ गार्डन स्थित नगर निगम के वाहनों की पार्किंग का भी निरीक्षण किया गया तथा पार्किंग में खड़े वाहनों की लाग बुके भी देखी गई तत्पश्चात चालको को लाग बुक अपडेट रखने हेतु निर्देशित किया गया।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.