‘मम्मी-पापा सॉरी, अब मैं हार गया…’, हल्द्वानी के युवक ने पिता के सामने रेता गला, मरने से पहले वीडियो की पोस्ट, देखिए video


हल्द्वानी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां पर एक 24 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक ने चाकू से खुद का गला काट लिया। पिता लहूलुहान हालत में अपने बच्चे सजल जोशी को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सुसाइड से पहले युवक ने यूट्यूब पर वीडियो और इंस्टाग्राम पर सुसाइड नोट साझा किया। करीब छह मिनट की इस वीडियो में युवक कहता नजर आ रहा है कि, ‘मम्मी-पापा आई एम रियली सॉरी। आपको बुरा लगेगा, चोट पहुंचेगी लेकिन मैं अब हार गया।’
Video link- https://youtu.be/m9kamf-RyTw?si=Jb_JqxOXBsj5W078
‘मम्मी-पापा सॉरी, अब मैं हार गया…’, युवक ने वीडियो बनाकर दी जान
दरअसल सजल जोशी के पिता राहुल जोशी आरएसएस के जिला कार्यवाह हैं। तो वहीं मां गोपेश्वर कॉलेज में प्राध्यापक हैं। मृतक सजल ऑनलाइन एमबीए की तैयारी कर रहा था। साथ ही उसे स्पोर्ट्स में टेबल टेनिस में काफी दिलचस्पी थी।

पुलिस की माने तो सोमवार की शाम को युवक ने अपना सुसाइड नोट इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। इस पोस्ट को कनाडा में रह रहे मृतक के बडे़ भाई ने देखा। देखते ही उन्होंने पिता को सूचित किया।
लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया
पिता तुरंत ही युवक के कमरे में गए। जहां उन्होंने बच्चे से चाकू छीनने का प्रयास किया। लेकिन तभी सजल ने खुद से ही अपना गला रेत दिया। लहूलुहान हालत में सजल को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस की माने ने शुरुआती जांच से मामला आत्महत्या का है। लेकिन इसपर जांच जारी है।
मरने से पहले भावुक वीडियो किया पोस्ट
बता दें कि युवक ने मरने से पहले एक वीडियो भी पोस्ट की। जिसमें उसने कहा कि, ‘मैं जो कदम उठा रहा हूं, यह पूरी तरह मेरा फैसला है। मैं मानसिक रूप से इतना मजबूत नहीं हूं कि इस गंभीर बीमारी से लड़ सकूं। मम्मी-पापा आई एम रियली सॉरी। आपको बुरा लगेगा, चोट पहुंचेगी लेकिन मैं अब हार गया। आपने मेरे लिए वह सब किया जो मैंने आपसे कहा। किसी चीज की कमी नहीं होने दी, हमेशा सपोर्ट किया लेकिन अब मैं हार गया।’
इस बीमारी से जूझ रहा था युवक
दरअसल यूट्यूब पर सजल ने वीडियो शेड्यूल पर पोस्ट किया था। जो उसके मरने के बाद पोस्ट हुई। इसमें सजल कहते हुए नजर आ रहे है कि वो हड्डियों की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। इलाच के बाद भी वो ठीक नहीं हो पा रहे हैं। जिसके कारण वो अपनी जिंदगी से परेशान हो चुके हैं। अस्पताल के चक्कर काट-काटकर वो परेशान हो गए है। दवाइयां और इंजेक्शन लगवाना मुश्किल हो रहा है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें