उत्तराखंड की आपदा को लेकर संसद में बोले सांसद बलूनी, इस अंदाज में रखे अपने विचार, यहां सुने,देखे video
गढ़वाल सांसद अनिय बलूनी ने संसद में उत्तराखंड की आपदा को लेकर इस अंदाज में अपने विटार रखे कि हर तरफ उसकी चर्चा हो रही है। सांसद बलूनी ने गढ़वाली मुहावरे के साथ उत्तराखंड और आपदा के बारे में बताया है उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड और आपदाओं का साथ चोली दामन वाला है।
उत्तराखंड की आपदा को लेकर संसद में बोले सांसद बलूनी
संसद में गढ़वाल सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुखअनिल बलूनी ने गढ़वाली मुहावरे लगोंदु मांगल, त औंदी रुवे/ नि लगौंदूं मांगल, त असगुन ह्वे। यानी अगर मंगल गीत गाऊं, तो रोना आता है। और ना गाऊं तो अशुभ होता है के जरिए उत्तराखंड की आपदाओं का जिक्र किया है।
आपदा और उत्तराखंड का चोली-दामन का साथ
सांसद बलूनी ने कहा कि आपदा और उत्तराखंड का चोली-दामन जैसा साथ है। गर्मी हो, बरसात हो या फिर सर्दी हर मौसम में राज्य की जनता अलग-अलग प्रकार की आपदाओं से जूझती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता हर मौसम में आपदा से जूझती है इसलिए इस से संबंधि एक विशेष नीति बनाने की जरूरत है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें