बिहार से दिखा माउंट एवरेस्ट, दुनिया की सबसे ऊंची चोटी की दुर्लभ झलक की तस्वीरें वायरल

Ad
ख़बर शेयर करें
mount-everest-visible-from-bihar himalayan-view-bihar

बिहार से माउंट एवरेस्ट और बर्फ से ढकी हिमालय पर्वतमाला का अद्भुत नजारा देखने को मिला। हाल ही में बारिश के बाद मुधबनी जिले के सीमावर्ती कस्बे जयनगर से दुनिया की सबसे ऊंची चोटी की दुर्लभ झलक देखकर हर कोई हैरान रह गया। साफ आसमान और स्वच्छ हवा के कारण ये खूबसूरत नजारा असामान्य रूप से सपष्ट था। जिसके चलते इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

बिहार से माउंट एवरेस्ट की दुर्लभ झलक

जयनगर के लोग उस वक्त बहुत खुश हुए जब उन्होंने अपने घरों से नेपाल में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची चोटी, माउंट एवरेस्ट की झलक देखी। भारत-नेपाल सीमा पर बसा ये सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहर, नेपाल की कमला नदी के किनारे स्थित है। भौगोलिक रूप से माउंट एवरेस्ट यहां से सीधी रेखा में दिखाई देता है। हालांकि ऐसा नज़ारा बहुत कम देखने को मिलता है। ये तब होता है जब आसमान पूरी तरह साफ़ हो, कोहरा, प्रदूषण और बादल बिल्कुल न हों, तभी एवरेस्ट की यह दुर्लभ झलक दिखाई देती है।

साल में दो बार ही दिखता है ये असाधारण नजारा

स्थानीय लोगों की माने तो ये दुर्लभ नजारा अमुमन साल में दो बार ही सबसे साफ दिखाई देता है। एक वसंत पंचमी से राम नवमी तक (चैत्र-बैसाख) और दूसरा दुर्गा पूजा से कार्तिक पूर्णिमा तक (आश्विन-कार्तिक)। इस समय हवा ठंडी और दृश्यता असाधारण रूप से बेहतर होती है।

समय के अनुसार चोटियों का रंग भी बदलता

जयनगर से हिमालय की चोटियों का रंग भी टाइम टू टाइम बदलता रहता है। सूर्योदय के दौरान चोटियां सोने-चांदी की तरह चमकती रहती है। तो वहीं शाम के समय कांस्य रंग की हो जाती है और आकाश में कहीं छिप जाती हैं।

बताते चलें कि जयनगर महत्वपूर्ण कस्बा भी है। नेपाल की एकमात्र रेलवे लाइन का ये प्रारंभिक स्टेशन है। अक्सर लोग नेपाल के जनकपुर से यहां ट्रेन पकड़ने आते हैं।