मोटाहल्दू स्वास्थ्य केंद्र की छत से गिरा पंखा चोटिल हुई एएनएम

ख़बर शेयर करें

हलद्वानी एसकेटी डॉटकॉम

Ad
Ad

सरकारी व्यवस्था भगवान के सहारे चल रहीहैं। इन व्यवस्थाओं को मॉनिटर करने की जिम्मेदारी कोई भी अधिकारी नही लेता है।, चाहे इसका नुकसान कितना ही बड़ा क्यो न हो।इमारतों में उपयोग हो रहे उपकरणों की सुधि नही लेने के कारणके बार इसका खामियाजा खुद सरकारी कर्मचारियों को भी भुगतान पड़ता है। ऐसा ही एक वाक्या मोटाहल्दू स्वास्थ्य केंद्र में घट गया। छत का पंख गिरने का नुक्सान एएनएम को भुगतना पड़ा आज वैक्सीनेशन के दौरान तेज गति से चलता हुआ बिजली का पंखा आकर एएनएम के सिर से टकराया जिससे वह आंशिक रूप से घायल हो गई।

मोटाहल्दु प्राथमिक विद्यालय में हुई इस घटना से वहां पर हड़कंप मच गया आनन-फानन में एएनएम को अस्पताल में उपचार किया गया।
बताया जाता है कि मोटाहल्दू प्राथमिक विद्यालय में वैक्सीनेशन का काम चल रहा है। वैक्सीनेशन सेंटर के अंदर स्कूल के कमरे में लगा पंखा अचानक एएनएम हंसी शाह के ऊपर आ गिरा जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको अस्पताल में पहुंचाया। गनीमत रही की पंखा एएनएम के ऊपर आंशिक रूप से लगा जिससे सर में मामूली चोट आई है इस दौरान कमरे में कई अन्य लोग भी शामिल थे वह भी घटना में बाल-बाल बच गए ।

Advertisement