Uttarakhand Monsoon : कब आएगा उत्तराखंड में मानसून ?, इस बार 10 प्रतिशत ज्यादा बारिश होने के आसार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



प्रदेश में गर्मी के बाद अब बौछारों का सिलसिला शुरू हो गया है। बारिश होने से पहाड़ से लेकर मैदान तक लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है। हालांकि कुछ मैदानी इलाके बारिश के लिए अभी भी तरस रहे हैं। इसी बीच अब उत्तराखंड में मानसून की एंट्री को लेकर उलटी गिनती भी शुरू हो चुकी है।


देहरादून के सा थ ही प्रदेश के कई क्षेत्रों में प्री-मानसून शावर शुरू हो चुके हैं। इसी बीच सभी के मन में सवाल है कि इस बार उत्तराखंड में मानसून कब तक दस्तक देगा ? तो बता दें कि इस साल जून के मध्य तक बारिश का क्रम धीमा रहने का अनुमान है।

देश में इन दिनों मानसून केरल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से आगे बढ़ रहा है। अगले कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र में मानसून के दस्तक देने के आसार हैं। बात करें उत्तराखंड की तो 20 से 25 जून के बीच मानसून उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है।

इस बार 10 प्रतिशत ज्यादा बारिश का आनुमान
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक इस बार 25 जून के आस-पास उत्तराखंड में मानसून के पहुंचने की संभावना है। जिसे कि सामान्य के करीब ही माना जाएगा। इसके साथ ही इस बार उत्तराखंड में सामान्य से 10 प्रतिशत ज्यादा बारिश होने का अनुमान है।