कांग्रेस में घमासान, बागी नेता के नामांकन में पहुंचे विधायक महर, तो पत्नी को टिकट ना मिलने से मथुरा दत्त जोशी नाराज
पिथौरागढ़ नगर निगम सीट पर मेयर प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस में घमासान देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर पिथौरागढ़ से कांग्रेस विधायक मयूख महर बागी नेता मोनिका महर के नामांकन में पहुंचे। तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी भी पत्नी को टिकट ना मिलने से नाराज हैं।
पिथौरागढ़ मेयर प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस में घमासान
पिथौरागढ़ नगर निगम से कांग्रेस ने अंजू लूंठी को मेयर प्रत्याशी बनाया है। लेकिन पार्टी के इस फैसले से कांग्रेस में कई नेता नाराज नजर आ रहे हैं। पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर से लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी ने इसको लेकर नाराजगी जताई है। प्रत्याशी के नाम के ऐलान के बाद से ही कांग्रेस में घमासान देखने को मिल रहा है।
बागी नेता के नामांकन में पहुंचे विधायक मयूख महर
नगर निगम में मेयर सीट के लिए पार्टी से जारी टिकट पर पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर ने सवाल उठाए हैं। आज विधायक महर कांग्रेस की बागी नेता मोनिका महर के नामांकन में भी पहुंचे। इतना ही नहीं नामांकन में पहुंच विधायक महर ने कहा कि जिसे पार्टी ने मेयर पद के लिए चुना है उस से उन्हें घोर आपत्ति है।
विधायक महर यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा है कि पार्टी प्रत्याशी का अतीत किसी से भी छिपा नहीं है। उन्होंने यहां तक कहा है कि अगर राजनीति की कुर्बानी देनी पड़ी तो या फिर उन्हें कोई और त्याग करना पड़ा तो वो भी करेंगे। लेकिन सीमांत की जनता को एक योग्य मेयर देंगे। उन्होंने कहा कि उनके लिए पिथौरागढ़ का विकास ही सर्वोपरि है।
पत्नी को टिकट ना मिलने से मथुरा दत्त जोशी नाराज
पिथौरागढ़ नगर निगम के मेयर पद पर पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी टिकट बंटवारे से नाराज नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता मथुरा का जोशी ने कहा कि नगर निगम पिथौरागढ़ में मेयर पद के लिए उनके द्वारा अपनी पत्नी रुक्मणी जोशी के दावेदारी प्रस्तुत की गई थी। जिसको लेकर वो लंबे समय से तैयारी भी कर रहे थे। लेकिन अंतिम समय में पार्टी की तरफ से टिकट अंजू लूंठी को दिया गया है जिससे वो नाराज है। उन्होंने कहा कि पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं को उनके ईमानदारी का फल नहीं मिल रहा है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें