#dhanteras – हल्द्वानी में धनतेरस पर बिक्री पर रही मिश्रित प्रक्रिया, मोबाइल, ऑटो और ज्वेलरी में रह उछाल
हल्द्वानी की बाजार में धनतेरस के अवसर पर खरीदारी हुई लोगों से आमने-सामने बात करते हुए यह देखा गया कि ज्वेलरी के कारोबार में अच्छा रहा वहीं छोटे रेडी दुकानदार ने बताया कि कारोबार तो अच्छा है लेकिन विगत वर्षों के मुकाबले में जिस तरह से धनतेरस के दिन तेजी होती थी वैसी तेजी नहीं देखी गई ज्वेलर्स यह बता रहे थे कि सुबह से लेकर शाम तक उन्हें फुर्सत नहीं मिली शाम को 4:00 के बाद उन्हें कुछ समय मिला जिसके बाद ही उन्होंने अपना भोजन आदि किया वही इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर खरीदारी कम रही जिससे कई लोगों ने मायूसी व्यक्ति की ऑनलाइन की खरीदारी के लिए इसको एक तरह से जिम्मेदार माना गया और वही यह भी कहा गया कि नोटबंदी और कोरोना के बाद लोगों की आर्थिक स्थिति में काफी गिरावट आई है ।
धनतेरस पर पहाड़ से मैदान तक बाजार गुलजार नजर आए। लोगों ने खूब खरीदारी की। बाजार में कई करोड़ का कारोबार हुआ। सर्राफा बाजार से लेकर ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सहित सभी बाजारों में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी।बाजार में सबसे अधिक भीड़ ज्वैलर्स और कार-बाइक एजेंसी पर देखी गई।
ज्वैलर्स की दुकान पर लोगों ने कई प्रकार के आभूषण खरीदे धनतेरस के लिए पूरा दिन शुभ होने के कारण शुक्रवार दिन भर बाजार गुलजार रहा। शुभ मुहूर्त में सुबह 8:58 बजे से ही बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर दो बजे बाद भीड़ बढ़नी शुरू हुई और शाम होते-होते बाजार और शापिंग मॉल में पैर रखने को जगह नहीं मिली।
सबसे ज्यादा भीड़ बर्तन और सर्राफा बाजार में रही। वहीं कुमाऊँ की आर्थिक राजधानी हल्द्वानी की करें तो ऑटोमोबाइल सेक्टर में करीब 1400 से अधिक वाहन बिके और 125 करोड़ से अधिक का कारोबार रहा। धनतेरस पर अकेले हल्द्वानी में 290 करोड़ के कारोबार का अनुमान लगाया जा रहा है। दीपावली पर्व के लिए बाजार को बिजली और फूलों की आकर्षक माला से सजाया गया।
कारोबारियों के अनुसार, ऑटोमोबाइल सेक्टर में करीब 125 करोड़ की बिक्री हुई। पहले से बुक कराने के बाद शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में लोगों ने मनपसंद वाहनों की खरीदारी की। इसके अलावा ऑटो, इलेट्रिक वाहन, ई रिक्शा वाहनों का कारोबार भी काफी ज्यादा रहा। दोपहिया वाहनों में टीवीएस के 400 वाहन बिके।
धनतेरस पर बर्तनों का बाजार भी खूब चमका।
बर्तनों की दुकानों पर सुबह से रात तक खूब खरीदारी की गई। शहर में विभिन्न स्थानों पर बर्तनों की दुकानों पर कई प्रकार के बर्तनों की खरीदारी हुई।धनतेरस पर झाड़ू खरीदने का विशेष महत्व है। माना जाता है कि धनतेरस पर झाड़ू खरीदने से घर में लक्ष्मी आती है। इसलिए धनतेरस के दिन झाडू की खरीदारी की जाती है। शुक्रवार को भी बाजार में झाड़ू की खूब खरीदारी की गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें